उच्चतम उपज की सौगात, गुणवत्ता वाले बीजों के साथ
शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की स्थापना 1991 में हुई थी जब इसे किसानों को खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण- बीज की गुणवत्ता प्रदान करने और विभिन्न कृषि-जलवायु स्थितियों के लिए उपयुक्त बीजों को रिसर्च द्वारा विक्सित करना एवं किसानों की उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने का उद्देश्य था।
2-3 साल से मैं शक्ति वर्धक की ये वैरायटी विराट गोल्ड लगा रहा हूं। ये वैरायटी बहुत अच्छी वैरायटी है। इसकी फलियां पकाने के बाद तिड़कती नहीं है और इसकी एक फली में 12 से 14 तक दाने निकलते हैं और इसका झाड़ अच्छा होता है, ये वैरायटी हल्की और भारी जमीन दोनों में ही कारगर है, मैं इस किस्म से संतुष्ट हूँ।