about us

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स में आपका स्वागत है

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स उत्तर भारत की सबसे बड़ी बीज उत्पादन कंपनी में से एक है जो पश्चिमी हरियाणा के हिसार में स्थित है।शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की स्थापना 1991 में किसानों को खेती के लिए च्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने का उद्देश्य से हुई थी।

उच्चतम उपज की सौगात, गुणवत्ता वाले बीजों के साथ

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की स्थापना 1991 में हुई थी जब इसे किसानों को खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण- बीज की गुणवत्ता प्रदान करने और विभिन्न कृषि-जलवायु स्थितियों के लिए उपयुक्त बीजों को रिसर्च द्वारा विक्सित करना एवं किसानों की उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने का उद्देश्य था।

अनुभव और अनुसंधान

पिछले 32 वर्षों में कंपनी की आश्चर्यजनक वृद्धि इसके संस्थापक अध्यक्ष श्री राम कुमार आर्य के व्यापक दृष्टिकोण, गतिशीलता और आदर्शवाद के द्वारा हुई है।श्री राम कुमार आर्य के पास कृषि के बारे में गहरा ज्ञान और अनुभव है जिसने उन्हें किसान समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं को समझने में मदद की और इस प्रकार उन्होंने बीज उत्पादन के लिए अनुसंधान की शुरुवात करी।

सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता का वादा

हम किसानों को उच्चा गुणवत्ता के बीज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अनाज, दलहन, चारे और सब्जी की फसलों के लिए विभिन्न प्रकार के बीज प्रदान करते हैं, जिनमे Seed Enhancement Technology - SET तकनीक का प्रयोग किया गया हैं । हमारा लक्ष्य है कि हम किसानों के साथ एक सच्ची भागीदारी स्थापित करें, जैसा कि हमारे टैगलाइन में भी दर्शाया गया है: "हमारा लक्ष्य किसान के साथ सच्ची भागीदारी"।

why us
icon

अनुसंधान और विकास प्रमाणपत्र

हमें गर्व है कि हम उत्तर भारत की पहली निजी बीज कंपनी हैं जिसे 2001 में DSIR से अनुसंधान और विकास प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।60 एकड़ में फैले हुए अनुसंधान केंद्र से हम उच्च गुणवत्ता का बीज उत्पादन करते हैं जिसके कारण हम पिछले 30 वर्षों से किसानों के साथ सच्ची भागीदारी निभा रहे हैं ।

icon

अनुसंधान केंद्र

3.5 लाख वर्ग फ़ुट से अधिक कुल क्षेत्र जिसमें स्वयं संचालित भंडारण, प्रसंस्करण और पैकेजिंग सुविधाएँ हैं।

icon

गुणवत्ता नियंत्रण

मजबूत बीज उत्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम।

icon

उन्नत बुनियादी संरचना

हर बीज को जो हम किसानों को पहुँचाते हैं, उसकी गुणवत्ता और उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए बीज को हमारे रिसर्च केंद्र में उचित जांच के बाद ही किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाता हैं।

Product Segments

Short Videos

Testimonials

What Our Farmers Says About Us

प्रेम कुमार, फाजिल्का, पंजाब
प्रेम कुमार, फाजिल्का, पंजाब
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स का हिसार रसीली गाजर बीज लगाया था। शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों के लिए उपलब्ध करता है जो बेहतरीन उपज देता है। हिसार रसीली गाजर बीज की गाजर लाल रंग की होती है और इसकी लंबाई भी काफी अच्छी होती है, जिससे मुझे बाजार में अच्छी कीमत मिलती है।

राजेश कुमार, जींद, हरियाणा
राजेश कुमार, जींद, हरियाणा
Farmer

मैं पिछले कई वर्षों से शक्ति वर्धक हाइब्रिड बीज का SVJH-84 सरसों बीज का उपयोग कर रहा हूँ और मुझे यह बीज अब तक का सबसे अच्छा बीज लगा है। पिछले साल इसकी उपज मुझे 30 मण/एकड़ मिली, जबकि अन्य कंपनियों के बीजो से 20-22 मण/एकड़ उत्पादन मिला था। यह वैराइटी पाले के प्रति सहनशील है और इसमें प्रति फली 18-20 दाने होते हैं, जिससे उत्पादन में तुलनात्मक वृद्धि होती है। मैं शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की इस वैराइटी से काफी संतुष्ट हूँ।

अजीत, चरखी दादरी, हरियाणा
अजीत, चरखी दादरी, हरियाणा
Farmer

शक्ति वर्धक हाइब्रिड बीज का SMH 20-22 सरसों का बीज एक बेहतरीन बीज है जिसमें प्रति शाखा 60-70 फलियां होती हैं और प्रति फली में लगभग 20-22 दानें होते हैं। यह बीज पाले और रोगों के प्रति सहनशील है और कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है। मैंने इस बीज का पहली बार उपयोग किया था और इसे उपयोग करके मैं बहुत खुश हूँ।

 जसकीर सिंह, हनुमानगढ़, राजस्थान
जसकीर सिंह, हनुमानगढ़, राजस्थान
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स का 4282 गेहूं की वैराइटी लगाई है। यह एक उच्च उत्पादक क्षमता वाली वैरायटी है जिसमें अधिक संख्या में टिलर्स आते हैं और रोगों के प्रति सहनशील है। शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स अलग अलग फसलों के लिए गुणवत्ता वाले बीजों का अनुसंधान करके किसानों के लिए उपलब्ध करता है।

शंकर सिंह , मन्दसौर	, मध्यप्रदेश
शंकर सिंह , मन्दसौर , मध्यप्रदेश
Farmer

गेहूं की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, SRW 4282 किस्म में दाने भी ज्यादा है, एक बाली में 70-72 दाने है, मैं शक्ति वर्द्धक गेहूं की SRW 4282 किस्म से काफी संतुष्ट हूं।

सतपाल सिंह ,  हिसार , हरियाणा
सतपाल सिंह , हिसार , हरियाणा
Farmer

मैंने SRW 4282 लगायी थी इस किस्म की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, SRW 4282 की किस्म में ज्यादा फुटाव होता है, इसका तना मजबूत होता है जिस कारण यह गिरती नहीं और इसकी बालियों से दाने भी नहीं तिड़कते हैं, इस वैरायटी में पीले रतुआ की समस्या नहीं आती ।

पिंदर सिंह	, मुक्तसर , पंजाब
पिंदर सिंह , मुक्तसर , पंजाब
Farmer

मैंने SRW 4282 लगायी थी गेहूं की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, मुझे इस वैरायटी की खास बात है ये लगी कि इसमें बीज कम डालना पड़ता है, और इसमे खाद भी कम डालनी पड़ती है इसका फुटाव ज्यादा है या दाना भी वजनदार होता है, मैं इस वैरायटी से बहुत खुश हूँ।

बलजिंदर सिंह , मुक्तसर साहिब , पंजाब
बलजिंदर सिंह , मुक्तसर साहिब , पंजाब
Farmer

मैंने SRW 4282 लगायी थी गेहूं की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, इस वैरायटी में पानी कम देना पड़ता है और इसकी बाली भी बड़ी होती है, खाने में भी ये वैरायटी बहुत अच्छी है, इसकी एक बाली में 80 दाने तक निकलते हैं, मैं शक्ति वर्द्धक गेहूं की SRW 4282 किस्म से काफी संतुष्ट हूं।

मक्खन सिंह ,  फाजिल्का , पंजाब
मक्खन सिंह , फाजिल्का , पंजाब
Farmer

गेहूं की 4282 वैरायटी का फ़ुटाव बहुत बढ़िया है और इसका हरापन भी बढ़िया रहा, इसकी बालियों से दाने भी नहीं तिड़कते हैं, इसका फुटाव ज्यादा है, मैं इस वैरायटी से बहुत खुश हूँ।

दिलीप सिंह राठौड़ , मन्दसौर ,मध्यप्रदेश
दिलीप सिंह राठौड़ , मन्दसौर ,मध्यप्रदेश
Farmer

मैंने ये वैरायटी पहली बार लगाई और दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसमे और उसमें जमीन आसमान का फर्क है वैरायटी बहुत ही जबरदस्त है इसका फुटाव बहुत बढ़िया है, इसकी बाली भी बड़ी होती है , मैं शक्ति वर्द्धक गेहूं की SRW 4282 किस्म से काफी संतुष्ट हूं।

जगदीश , जलालाबाद	 ,पंजाब
जगदीश , जलालाबाद ,पंजाब
Farmer

मैंने SRW 4282 लगायी थी गेहूं की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, इस वैरायटी का फ़ुटाव बहुत बढ़िया है, इसकी बालियों से दाने भी नहीं तिड़कते हैं, इसका फुटाव ज्यादा है ।

सुखदेव सिंह , भटिंडा , पंजाब
सुखदेव सिंह , भटिंडा , पंजाब
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक की SRW 4282 लगाई और ये वैरायटी बहुत ही शानदार है, इसका फुटाव भी ज़्यादा होता है, इसकी बालियों से दाने भी नहीं तिड़कते हैं, और इसकी बाली भी बड़ी होती है, दूसरी वैरायटी के मुकाबले देखा जाए तो इस वैरायटी में रंग का बहुत फर्क है इसका रंग बहुत अच्छा आता है खाने में भी ये वैरायटी बहुत अच्छी है, मैं इस वैरायटी से बहुत खुश हूँ।

श्री तेलु राम , सिरसा , हरियाणा
श्री तेलु राम , सिरसा , हरियाणा
Farmer

मुझे ये वैरायटी बहुत अच्छी लगी इसके पौधे की ऊंचाई भी अच्छी होती है और इसका झाड़ भी अच्छा है इसकी तुड़ी भी बहुत अच्छी निकलती है इसमें दाने भी ज्यादा निकलते हैं, मैं शक्ति वर्द्धक गेहूं की SRW 4282 किस्म से काफी संतुष्ट हूं।

देशराज , फतेहबाद ,	हरियाणा
देशराज , फतेहबाद , हरियाणा
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक की 4282 वैरायटी लगाई मुझे दूसरी वैरायटी के मुकाबले इस वैरायटी में खास बात ये लगी के इसमें रोग बिल्कुल ना के बराबर आते हैं,इसमे खाद भी कम ही डालनी पड़ती है,बाली की लम्बाई बहुत ज्यादा है,इसकी बाली में दानों की संख्या 80 से 90 होती है, मैं इस वैरायटी से बहुत खुश हूँ।

श्री बलवंत सिंह ,कैथल , हरियाणा
श्री बलवंत सिंह ,कैथल , हरियाणा
Farmer

मैने शक्ति वर्धक की गेहूँ SRW 5212 वैरायटी लगाई और ये वैरायटी वास्तव में बहुत बढ़िया है। इसकी पैदावार बहुत अच्छी होती है और इसकी बलियों की लम्बाई भी ज्यादा होती है, इस वैरायटी में पीला रतुआ की समस्या बहुत कम आती है, मैं शक्ति वर्धक की इस वैरायटी से काफी खुश हूं।

जगजीत  सिंह , फाजिल्का , पंजाब
जगजीत सिंह , फाजिल्का , पंजाब
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक की 4142 वैरायटी लगाई, इसकी चौड़ी पत्ती होती है, इसका फुटाव ज्यादा है, इसमें बीमारिया कम आती है, इसकी बालियों से दाने भी नहीं तिड़कते हैं, और इसकी बाली भी बड़ी होती है, मैं इस वैरायटी से पूरी तरह खुश हूँ।

गुरदेस  सिंह , फाजिल्का , पंजाब
गुरदेस सिंह , फाजिल्का , पंजाब
Farmer

मैंने ये वैरायटी 4142 पहली बार लगाई, इसका फुटाव ज्यादा है और इसकी बाली भी बड़ी होती है, ये दूसरी वैरायटी से अच्छी है, इसकी बाली में दाने की संख्या 70-75 होती है, इसका तना मजबुत होता है जिस वजह से इसके गिरने की समस्या कम होती है, मैं इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

श्री भोला सिंह , हनुमानगढ़ , राजस्थान
श्री भोला सिंह , हनुमानगढ़ , राजस्थान
Farmer

2-3 साल से मैं शक्ति वर्धक की ये वैरायटी SRW 3738 लगा रहा हूं। ये वैरायटी बहुत अच्छी वैरायटी है।इस वैरायटी का उगाव बहुत अच्छा होता है, इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है,, इसकी बाली में दाने की संख्या 70-75 होती है, इसका तना मजबुत होता है जिस वजह से इसके गिरने की समस्या कम होती है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

श्री कर्मवीर , हिसार , हरियाणा
श्री कर्मवीर , हिसार , हरियाणा
Farmer

मै पिछले 2/3 साल से शक्ति वर्धक की गेहूँ SRW 5212 वैरायटी लगता आ रहा हूं ये वैरायटी बहुत शानदार है। इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, इसमे खाद भी कम ही डालनी पड़ती है,बाली की लम्बाई बहुत ज्यादा है,इसकी बाली में दानों की संख्या 80 से 90 होती है, इसका तना मजबुत होता है जिस वजह से इसके गिरने की समस्या कम होती है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

श्री दौलत राम , श्रीगंगानगर , राजस्थान
श्री दौलत राम , श्रीगंगानगर , राजस्थान
Farmer

2-3 साल से मैं शक्ति वर्धक की ये वैरायटी विराट गोल्ड लगा रहा हूं। ये वैरायटी बहुत अच्छी वैरायटी है। इसकी फलियां पकाने के बाद तिड़कती नहीं है और इसकी एक फली में 12 से 14 तक दाने निकलते हैं और इसका झाड़ अच्छा होता है, ये वैरायटी हल्की और भारी जमीन दोनों में ही कारगर है, मैं इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

नैश्वर पाटिल , छोटाउदेपुर , गुजरात
नैश्वर पाटिल , छोटाउदेपुर , गुजरात
Farmer

मैंने जब से शक्ति वर्धक मूंग की वैरायटी विराट लगाई है तब से मैंने दूसरी कोई और वैरायटी नहीं लगाई, यह किस्म बहुत ही जबरदस्त है। इस मूंग के दाने काफी चमकदार होते हैं, यह वैरायटी पीले मोजेक के प्रति सहनशील है और इसकी फलियां काफी लंबी होती है, इसकी फलियाँ पकाने के बाद तिड़कती नहीं है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

श्री ताराचंद , श्रीगंगानगर , राजस्थान
श्री ताराचंद , श्रीगंगानगर , राजस्थान
Farmer

मूंग की विराट गोल्ड वैरायटी बहुत अच्छी है और इसकी पैदावार भी बहुत होती है, इसमे पीलापन की समस्या नहीं आती, इसकी खास बात यह है कि इसकी फलियों की लम्बाई ज्यादा है , इस मूंग के दाने काफी चमकदार होते हैं, यह वैरायटी पीले मोजेक के प्रति सहनशील है , मैं इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

मनदीप सिंह , श्रीगंगानगर , राजस्थान
मनदीप सिंह , श्रीगंगानगर , राजस्थान
Farmer

मैंने शक्तिवर्धक की विराट गोल्ड वैरायटी लगाई ये किस्म बहुत ही बढ़िया है। दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसकी फलियां काफी लंबी होती हैं, और यह वैरायटी रोगो के प्रति काफी सेहनशील है, इसकी फलियाँ पकाने के बाद तिड़कती नहीं है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

मनोहर लाल , श्रीगंगानगर , राजस्थान
मनोहर लाल , श्रीगंगानगर , राजस्थान
Farmer

मैं शक्ति वर्धक मूंग की वैरायटी विराट गोल्ड पिछले 2/3 साल से लगता आ रहा हूं ये वैरायटी बहुत शानदार है। इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, इसकी फलियां काफी लंबी होती है, फलियों के दाने की संख्या 15 से 16 होती है, मैं शक्ति वर्धक की इस वैरायटी से काफी खुश हूं।

शौभाराम रावत , बड़वानी , मध्य प्रदेश
शौभाराम रावत , बड़वानी , मध्य प्रदेश
Farmer

मैंने शक्तिवर्धक की SVM 88 वैरायटी लगाई ये किस्म बहुत ही बढ़िया है। दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसकी फलियां काफी लंबी होती हैं, इसकी एक फली में 12 से 14 तक दाने निकलते हैं और इसका झाड़ अच्छा होता है, इसमें पीलापन की समस्या कम आती है, , मैं शक्ति वर्धक की इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

संतोष डोमन निकवाड , बड़वानी , मध्य प्रदेश
संतोष डोमन निकवाड , बड़वानी , मध्य प्रदेश
Farmer

मैं पिछले 2 साल ये वैरायटी लगा रहा हूं। इसकी फली लंबी होती है और इसके दाने हरे रंग के चमकीले होते हैं, इसकी क्वालिटी काफी शानदार है, दूसरी और वैरायटी से इस वैरायटी का परिणाम काफी अच्छा है, इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, इसमें पीलापन की समस्या कम आती है,मैं शक्ति वर्धक की इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

मूलचंद , अनूपगढ़ , राजस्थान
मूलचंद , अनूपगढ़ , राजस्थान
Farmer

मूंग की विराट गोल्ड वैरायटी बहुत अच्छी है और इसकी पैदावार भी बहुत होती है, दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसकी फलियां काफी लंबी होती हैं, और यह वैरायटी रोगो के प्रति काफी सेहनशील है, इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, इसमें पीलापन की समस्या कम आती है, इसकी फलियाँ पकाने के बाद तिड़कती नहीं है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

साहिल , हिसार , हरियाणा
साहिल , हिसार , हरियाणा
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक की SVM 66 लगाई ये वैरायटी बहुत अच्छी है इसकी ऊंचाई भी ज्यादा नहीं होती है और कम दिन की ये वैरायटी है। इसमें पीलापन की समस्या कम आती है, इसकी एक फली में 12 से 14 तक दाने निकलते हैं और इसका झाड़ अच्छा होता है, मैं इस किस्म से खुश हूँ।

कपिल कुमार , मन्दसौर , मध्यप्रदेश
कपिल कुमार , मन्दसौर , मध्यप्रदेश
Farmer

मैंने पहली बार ही कोई मूंग की वैरायटी लगाई वो भी शक्ति वर्धक हाइब्रिड बीज कंपनी की मूंग विराट ये वैरायटी वास्तव में बहुत अच्छी है।दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसमे कम पेस्टिसाइड डालनी पड़ती है और कम ही खाद डालनी पड़ती है। इसकी वैरायटी की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है, इसका दाना मोटा व चमकीला होता है, मैं शक्ति वर्धक की इस किस्म से संतुष्ट हूँ।

हरप्रीत सिंह चहल , अनूपगढ़ , राजस्थान
हरप्रीत सिंह चहल , अनूपगढ़ , राजस्थान
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक हाइब्रिड बीज कंपनी की मूंग SVM 55 लगाई ये वैरायटी वास्तव में बहुत अच्छी है। इसकी ऊंचाई भी ज्यादा नहीं होती है और कम दिन की ये वैरायटी है। इस वैरायटी का परिणाम काफी अच्छा है, इस वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, इसकी फलियां काफी लंबी होती हैं, इसकी एक फली में 12 से 14 तक दाने निकलते हैं, इस वैरायटी से काफी खुश हूं।

मेरा नाम संदीप  है मैं  हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम संदीप है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

SVJH-84 बीज से से मुझे बहुत मुनाफा मिला , मैंने पहली बार ये वैरायटी लगाई है और मेरी ज़मीन बहुत हल्की होने के बावजूद भी मुझे इस वैरायटी से बहुत अच्छी पैदावार मिली ! शक्ति वर्धक कंपनी की वैरायटी SVJH-84 की सबसे ख़ास बात मुझे ये लगी की इस बीज की जड़े इतनी मजबूत और गहरी होती है जिससे नमी बनी रहती है और ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है पौधे मजबूत होते है और न ही कोई बीमारी आती ! कम खर्चे में मुझे बहुत लाभ मिला और आप सभी को भी यही कहूंगा की आप भी ये वैरायटी लगाए और अच्छा मुनाफा पाए ! शुक्रिया !

मेरा नाम मलखान सिंह हैं मैं  राजस्थान में करौली  जिले से हूँ ।
मेरा नाम मलखान सिंह हैं मैं राजस्थान में करौली जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SVJH-84 वैरायटी लगाई और ये वैरायटी इतनी अच्छी पैदावार देगी ! मैंने ये सोचा नहीं था ! कम पानी और कम खाद में इतनी अच्छी पैदावार मिली है पूरा खेत सरसो से भरा हुआ था फलियों से लदपद टहनियाँ थी ! SVJH-84 में प्रति शाखा 60-70 फलियाँ होती हैं । यह किस्म पाले और बीमारियों के प्रति सहनशील है, जिससे उपज में वृद्धि होती है और लागत कम होती है ।और मेरे सारे पड़ोसी मुझे पूछते थे की आपने कौनसी वैरायटी लगाई है ! अब मेरे सारे पड़ोसी यही वैरायटी लगाते है हम तो इस वैरायटी से बहुत संतुष्ट है और आप सभी को भी यही कहेंगे की आप भी ये वैरायटी जरूर लगाकर देखिये और अच्छा मुनाफा पाइये ! धन्यवाद !

मेरा नाम दीपक  है मैं  हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम दीपक है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने SVJH-84 सरसों की किस्म पिछले कुछ सालों से उपयोग की है। यह किस्म मेरे लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। इस बीज की शाखाओं में ज्यादा फलियाँ होती हैं, और प्रति फल्ली में 18-20 दाने होते हैं, जिससे मुझे अधिक मुनाफा व पैदावार भी बढ़िया और तेल की मात्रा भी अच्छी मात्रा में मिलीं ! SVJH-84 सरसों बीज लगाने के बाद मेरी फसल अच्छी हुई। पौधे मजबूत थे SVJH-84 बीज ने मुझे कम पानी में भी अच्छी उपज दी, जिससे मुझे काफी फायदा हुआ, यह बीज पाले से भी बचाव करता है जिससे उपज बढ़ी है। मैं इस किस्म से बहुत संतुष्ट हूं। मैं सभी किसान साथियो को इस बीज का उपयोग करने की सलहा दूँगा ।

मेरा नाम सुनील  है और मैं हरियाणा में  हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम सुनील है और मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

नमस्कार मेरे किसान भाइयो SVJH-84 रोगों से बचाव के लिए एक बेहतरीन किस्म है। इसमें फफूंदी और अन्य बीमारियों नहीं आती है, जिससे फसल सुरक्षित रहती है और नुकसान कम होता है। यह किस्म पाले और बीमारियों के प्रति सहनशील है, SVJH-84 को बहुत अधिक सिंचाई की जरूरत नहीं होती है,यह सूखे और कम पानी वाले क्षेत्रों में भी उगाई जा सकती है।तेल की मात्रा अधिक होती है इस बीज से मेरी फसल की पैदावार बहुत बढ़ गई। कम मेहनत में ज्यादा उत्पादन मिला। मैं हर किसान को इसे लगाने की सलाह देता हूँ। धन्यवाद ।

मेरा नाम कुलदीप है मैं हरियाणा में सिरसा जिले से हूँ ।
मेरा नाम कुलदीप है मैं हरियाणा में सिरसा जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SVJ 64 सरसों का बीज इस्तेमाल किया जिससे मुझे अधिक मुनाफा व पैदावार भी बढ़िया और तेल की मात्रा भी अच्छी खासी मिलीं इस बीज में दाने भी मोटे हैं SVJ 64 सरसों बीज लगाने के बाद मेरी खेती में काफी सुधार हुआ है। पौधे बहुत मजबूत और स्वस्थ निकले, और रोगों का असर भी कम रहा। इसकी उपज बढ़िया रही, जिससे मेरा मुनाफा दोगुना हो गया। यह बीज पाले से भी बचाव करता है जिससे उपज बढ़ी है। मैं इस किस्म से बहुत संतुष्ट हूं। मैं सभी किसान साथियो को इस बीज का उपयोग करने की सलहा दूँगा ।

मेरा नाम अनुज कुमार हैं  मैं  उत्तर प्रदेश  में अलीगढ जिले से हूँ ।
मेरा नाम अनुज कुमार हैं मैं उत्तर प्रदेश में अलीगढ जिले से हूँ ।
Farmer

सभी मेरे किसान साथियो को नमस्कार SVJ 64 सरसों के बीज ने मेरी खेती में नई दिशा दी है । पहले की तुलना में उपज लगभग दोगुनी हो गई है। पौधे मजबूत और रोग प्रतिरोधी हैं, जिससे खेत में मेहनत कम होती है। मैंने एक खेत में शक्ति वर्धक कंपनी की SVJ 64 वैरायटी लगाई और दूसरे खेत में अन्य कंपनी की वैरायटी लगाई लेकिन दोनों खेतो में बहुत फर्क था SVJ 64 वैरायटी में कलियाँ ज्यादा थी इसकी फलियाँ मोटी और टहनियाँ फलियों से लदपद थी इसका फुटाव दूसरी वैरायटी की अपेक्षा ज्यादा था एक फली में 22 – 24 दाने थे और दूसरी कंपनी की जो वैरायटी थी उसमे 18 -20 दाने थे मुझे तो शक्ति वर्धक की वैरायटी से बहुत फायदा हुआ तो मै आपको भी यही कहूंगा की आप भी SVJ 64 वैरायटी लगाकर अपना मुनाफा बढ़ाये । धन्यवाद ।

मेरा नाम ताराचंद है और मैं पंजाब  में फाजिल्का जिले से हूँ !
मेरा नाम ताराचंद है और मैं पंजाब में फाजिल्का जिले से हूँ !
Farmer

नमस्कार मेरे किसान भाइयो ! मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SVJ 64 सरसों का बीज इस्तेमाल किया । इसमें एक शाखा में 60-70 फलियाँ है और एक फली में 18-20 दाने होते हैं। तेल की मात्रा भी अधिक होती है दाने आकार में बड़े होते हैं, जिससे बाजार में इन्हें प्राथमिकता मिलती है। SVJ 64 किस्म को उगाने के लिए कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, जिससे इसे सूखे क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है।इसके अलावा, । यह किस्म पाले और बीमारियों के प्रति सहनशील है, इसका उपयोग मेरे लिए तो काफी फायदेमंद साबित हुआ है मैं सभी किसान भाइयो को यही कहना चाहूंगा की आप भी इस वैरायटी को लगाइये और अच्छा मुनाफा पाइये । धन्यवाद ।

मेरा नाम हरि  है और मैं राजस्थान  में अनूपगढ़ जिले से हूँ  !
मेरा नाम हरि है और मैं राजस्थान में अनूपगढ़ जिले से हूँ !
Farmer

सभी मेरे किसान साथियों को राम राम , मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SVJ 64 सरसों का बीज इस्तेमाल किया । SVJ 64 वैरायटी में मैंने दो पानी लगाए और इसमें खरपतवार भी बहुत कम होता है इसकी फलियाँ मोटी होती है और फलियों में जो दाना होता वो भी मोटा होता है तेल की मात्रा भी ज्यादा है और कोई स्प्रे नहीं किया और बीमारी भी नहीं आई और मुझे तो इस वैरायटी से बहुत मुनाफा हुआ है कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली यह किस्म मेरी पहली पसंद बन चुकी हैऔर मैं तो आप सभी को यही वैरायटी लगाने की सलाह दूंगा । धन्यवाद ।

मेरा नाम इक़बाल सिंह  है और मैं पंजाब में बठिंडा  जिले से हूँ !
मेरा नाम इक़बाल सिंह है और मैं पंजाब में बठिंडा जिले से हूँ !
Farmer

नमस्कार मेरे सारे किसान भाइयो को मैंने शक्ति वर्धक की SMH 20 22 वैरायटी लगाई है मैंने दो किल्ले में SMH 20 22 वैरायटी लगाई हुई है SMH 20 22 वैरायटी में एक लड़ी में लगभग 65 फलियाँ है और एक फली में 22 -25 दाने है खेत पूरा भरा हुआ है फलियाँ मोटी और दाने वजनदार है इस बार मैंने ये वैरायटी दो किल्ले में लगाई है और आगे मै चार किल्लो में लगाऊंगा सभी किसान भाइयो से अपील करता हूँ की आप भी ये वैरायटी लगाओ और इसका पूरा लाभ उठाओ ! धन्यवाद ।

मेरा नाम बंता सिंह  हैं  मैं पंजाब  में मलौट जिले से हूँ ।
मेरा नाम बंता सिंह हैं मैं पंजाब में मलौट जिले से हूँ ।
Farmer

वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु दी फ़तहे । SMH 20-22 शक्ति वर्धक हाइब्रिड सरसों बीज से मेरी फसल का उत्पादन दोगुना हो गया है।यह बीज उच्च गुणवत्ता वाला है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी जबरदस्त है एक शाखा में 60 - 65 फलियाँ हैं फलियाँ मोटी और दाने वजनदार है पाले के प्रति काफी सहनशील हैं दो पानी में पककर तैयार हो जाती हैं कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा मिला हैं मैं अपने सारे किसान प्रावा नू ए वैरायटी लॉन दी सलाह दूँगा ।

मेरा नाम काला  सिंह  हैं मैं पंजाब  में भटिंडा  जिले से हूँ ।
मेरा नाम काला सिंह हैं मैं पंजाब में भटिंडा जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SMH 20-22 सरसों का बीज इस्तेमाल किया जिसमे मैंने दो पानी दिया हैं और खाद भी कम से कम इस्तेमाल किया हैं इसमें निचे से ऊपर तक काफी फुटाव हैं एक शाखा में 60 - 65 फलियाँ हैं पाले के प्रति काफी सहनशील हैं SMH 20-22 सरसों बीज से मेरी फसल बढ़िया निकली। अच्छी उपज और कम बीमारियाँ। मैं सभी किसानों को इसे आज़माने की सलाह देता हूँ।

मेरा नाम सुरेन्दर हैं मैं हरियाणा में फतेहाबाद जिले से हूँ ।
मेरा नाम सुरेन्दर हैं मैं हरियाणा में फतेहाबाद जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने अपने खेत में शक्ति वर्धक कंपनी की SMH 20-22 सरसों लगाई हैं इसमें निचे से ऊपर तक काफी फुटाव हैं और इस वैरायटी में पाले के प्रति भी काफी सहनशीलता हैं न तो इसमें ज्यादा खाद और स्प्रे की जरुरत हैं और इसमें एक फली में कम से कम तेईस से चौबीस दाने हैं जिससे मुझे अधिक मुनाफा व पैदावार भी बढ़िया और तेल की मात्रा भी अच्छी मात्रा में मिलीं ! इसका बहुत ही बढ़िया परिणाम हैं SMH 20-22 के दाने की चमक ही अलग हैं मंडियों में जाते ही सबसे पहले ही बिक जाती हैं शक्ति वर्धक की इस वैरायटी से मैं बहुत संतुष्ट हूँ ! मैं सभी किसान भाइयो को इस बीज का उपयोग करने की सलाह दूँगा ! ताकि आप भी मेरी तरह इसका लाभ उठा सके ।

मेरा नाम अशोक हैं मैं हरियाणा में  फतेहाबाद जिले से हूँ ।
मेरा नाम अशोक हैं मैं हरियाणा में फतेहाबाद जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SMH 20-22 सरसों का बीज इस्तेमाल किया SMH 20-22 वैरायटी में मैंने दो पानी लगाए और इसमें खरपतवार भी बहुत कम होता है और खाद भी कम से कम इस्तेमाल किया हैं इसमें निचे से ऊपर तक काफी फुटाव हैं एक शाखा में 60 - 65 फलियाँ हैं पाले के प्रति काफी सहनशील हैं SMH 20-22 सरसों बीज से मेरी फसल बढ़िया निकली। अच्छी उपज और कम बीमारियाँ। मैं सभी किसानों को इसे आज़माने की सलाह देता हूँ।

मेरा नाम हरीश हैं मैं हरियाणा में  हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम हरीश हैं मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SMH 20-22 सरसों का बीज इस्तेमाल किया जिसमे मैंने दो पानी दिया हैं और खाद भी कम से कम इस्तेमाल किया हैं इसमें निचे से ऊपर तक काफी फुटाव हैं एक शाखा में 60 - 65 फलियाँ हैं पाले के प्रति काफी सहनशील हैं SMH 20-22 सरसों बीज से मेरी फसल बढ़िया निकली। अच्छी उपज और कम बीमारियाँ। मैं सभी किसानों को इसे आज़माने की सलाह देता हूँ

मेरा नाम गुरमीत है मैं  पंजाब में संगरूर जिले से हूँ ।
मेरा नाम गुरमीत है मैं पंजाब में संगरूर जिले से हूँ ।
Farmer

SMH-20-22 के बीज ने मेरी खेती को नई दिशा दी है। SMH-20-22 वैरायटी कम खर्चे में अधिक पैदवार देनी वाली वैरायटी है इसकी फलियाँ मोटी होती है और फलियाँ पकने क बाद झड़ती नहीं है ! एक पौधे में बहुत सारी शाखा होती है और एक शाखा में 65 – 68 फलियाँ होती है !कम पानी में भी इतनी अच्छी फसल देखकर गांव के दूसरे किसान भी इसे आज़माने की सोच रहे हैं। पाला नहीं मारता है और कोई बीमारी नहीं आती पैदावार भी और वैरायटी की तुलना में बहुत बढ़िया हुई तो मैं सभी किसान भाइयो को यही कहूंगा की आप भी ये वैरायटी लगाओ ! धन्यवाद !

मेरा नाम कैलाश कुमार  है मैं  राजस्थान में भरतपुर जिले से हूँ ।
मेरा नाम कैलाश कुमार है मैं राजस्थान में भरतपुर जिले से हूँ ।
Farmer

सभी मेरे किसान भाइयो को नमस्कार ! मैंने इस बार अपने खेत में शक्ति वर्धक कंपनी की SMH-20-22 वैरायटी लगाई है SMH-20-22 बीज ने मेरी मेहनत को कई गुना घटा दिया। पौधों की तेज़ बढ़वार और कम पानी में भी बेहतरीन उपज ने मेरे खेत को समृद्ध बना दिया है। इस वैरायटी में बहुत सारी खूबियाँ है ! इस वैरायटी में कोई कीड़ा नहीं लगता ! फुटाव बहुत ज्यादा है फलियाँ बहुत मोटी है और तेल की मात्रा भी बहुत है ! पौधा बहुत फैलावदार है ! और जिससे पैदावार भी बहुत अच्छी मिली ! मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा की आप भी ये वैरायटी लगाओ और मेरी तरह आप भी अच्छी पैदावार पाओ ! अब मैं इसे हर सीजन में लगाऊंगा ! धन्यवाद !

मेरा नाम कमल है मैं हरियाणा में सिरसा जिले से हूँ ।
मेरा नाम कमल है मैं हरियाणा में सिरसा जिले से हूँ ।
Farmer

मैं पिछले तीन साल से SMH-20-22 सरसों की खेती कर रहा हूँ और यह किस्म मेरी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है। इस बीज से मुझे न केवल अच्छी पैदावार मिली, बल्कि इसके पौधों में रोगों से बचाव भी काफी अच्छा रहा। इसके दानों का आकार भी बड़ा होता है और तेल की मात्रा भी ज्यादा रहती है, जिससे बाजार में इसे अच्छा भाव मिलता है। SMH-20-22 बीज की खास बात यह है कि यह कम पानी में भी अच्छी फसल देता है और इसकी पत्तियाँ जल्दी सूखती नहीं हैं। इस किस्म ने मेरी खेती को सफल और लाभकारी बना दिया है। कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली यह किस्म मेरी पहली पसंद बन चुकी हैऔर मैं तो आप सभी को यही वैरायटी लगाने की सलाह दूंगा । धन्यवाद । धन्यवाद !

मेरा नाम इन्दर सेन  है मैं हरियाणा में फाजिल्का जिले से हूँ ।
मेरा नाम इन्दर सेन है मैं हरियाणा में फाजिल्का जिले से हूँ ।
Farmer

पहले की तुलना में मेरी सरसों की फसल दोगुनी हो गई है। SMH-20-22 ने फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में अद्भुत सुधार किया है। पौधे मजबूत रहे और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा हुआ। शक्ति वर्धक की SMH-20-22 वैरायटी लगाई है और इस बार मेरी सरसो अन्य मेरे पड़ोसियों की सरसो के मुकाबले बहुत ही बढ़िया लगी हुई है और मेरे सभी पड़ोसी मुझसे यही पूछते है की आप ने कौनसी वैरायटी लगा रखी है इतना अच्छा इसका फुटाव है और फलियों में दाना भरा हुआ है न मरगोजे की समस्या है न ही ज्यादा पानी की जरूरत है मुझे तो ये वैरायटी बहुत बढ़िया लगी । आप सभी को भी यही कहूंगा की आप भी ये वैरायटी लगाकर देखिये और मेरी तरह आप भी अच्छी फसल पाए । अब मेरे लिए यह बीज सबसे भरोसेमंद है। धन्यवाद !

मेरा नाम  पिंकू है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम पिंकू है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

शक्ति वर्धक की SMH-20-22 वैरायटी लगाई है पहले की तुलना में मेरी सरसों की फसल दोगुनी हो गई है। पौधे मजबूत रहे और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा हुआ। और इस बार मेरी सरसो अन्य मेरे पड़ोसियों की सरसो के मुकाबले बहुत ही बढ़िया लगी हुई है और मेरे सभी पड़ोसी मुझसे यही पूछते है की आप ने कौनसी वैरायटी लगा रखी है इतना अच्छा इसका फुटाव है और फलियों में दाना भरा हुआ है न मरगोजे की समस्या है न ही ज्यादा पानी की जरूरत है मुझे तो ये वैरायटी बहुत बढ़िया लगी । आप सभी को भी यही कहूंगा की आप भी ये वैरायटी लगाकर देखिये और मेरी तरह आप अच्छी फसल पाए । अब मेरे लिए यह बीज सबसे भरोसेमंद है। धन्यवाद !

मेरा नाम हनुमान है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
मेरा नाम हनुमान है मैं हरियाणा में हिसार जिले से हूँ ।
Farmer

मैंने शक्ति वर्धक कंपनी की SMH-20-22 वैरायटी लगाई और ये वैरायटी इतनी अच्छी पैदावार देगी मैंने ये सोचा नहीं था ! कम पानी और कम खाद में इतनी अच्छी पैदावार मिली है पूरा खेत सरसो से भरा हुआ था फलियों से लदपद टहनियाँ थी ! SMH-20-22 में प्रति शाखा 60-70 फलियाँ होती हैं । यह किस्म पाले और बीमारियों के प्रति सहनशील है, जिससे उपज में वृद्धि होती है और लागत कम होती है ।और मेरे सारे पड़ोसी मुझे पूछते थे की आपने कौन सी वैरायटी लगाई है ! अब मेरे सारे पड़ोसी यही वैरायटी लगाते है हम तो इस वैरायटी से बहुत संतुष्ट है और आप सभी को भी यही कहेंगे की आप भी ये वैरायटी जरूर लगाकर देखिये और अच्छा मुनाफा पाइये ! धन्यवाद !