ढांचागत व्यवस्था

ढांचागत व्यवस्था

बीज कृषि का प्राथमिक एवं मुख्य आदान है तथा कृषि के अन्य आदानों का प्रभाव बीज की गुणवत्ता पर निर्भर है शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीडस् अपनी कलात्मकता एवं ढांचागत व्यवस्था के सहारे कृषकों को शुद्ध संगत एवं उच्च उत्पादकता का बीज उपलब्ध कराने में सक्षम है।

  • 60 एकड़ में फैला हरियाणा में हिसार, गुजरात में अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अनुसंधान फार्म।
  • प्रोसेस बीज तथा रा-सीड की सम्भाल के लिए 1,94,000 वर्गफुट की वैज्ञानिक भण्डारण एवं 54000 वर्गफुट में खुला प्लेटफार्म।
  • 2500 वर्गफुट में बीज परिक्षणशाला एवं गुण प्रयोगशाला।
  • जर्मप्लाज्म एवं ब्रीडिंग के लिए 2500 वर्गफुट का निशद्रित भंडारण।
  • बीज में एकरूपता एवं उच्च गुणवत्ता समाहित करने के लिए कलात्मक एवं नवीनता लाने के सततः प्रयास ।