गुणवत्ता नियंत्रण

गुणवत्ता नियंत्रण

सुबीजम सुक्षेत्रे जायते सम्पद्यते

कृषि में बीज मुख्य आदान है और बीज ही खेतों में अच्छी उपज का आधार बनता है। शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीड्स प्राईवेट लिमिटेड का हमेशा उद्देश्य रहा है कि कृषक की उच्च गुणवत्ता, उच्च उत्पादकता का तथा संगत बीज प्राप्त हो। गुणवत्ता युक्त बीज अनुसंधान उत्पादन, प्रोसेसिंग (संसाधन) गुण नियंत्रण, बीज चक्र की श्रेष्ठ एवं सतर्क प्रबंधन का मुख्य परिणाम है।

शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीड्स प्रा. लि. का गुण नियंत्रण विभाग प्रजनन, प्रोसेसिंग, भण्डारण, था किस्म विकास के सभी निर्धारित मापदंडों के पालन की सुनिश्चित करता है। साथ ही साथ बीज की शुद्धता के लिए बीज के सैम्पल लेने एवं अन्य परिक्षण जैसी भौतिक शुद्धता, आद्रता (नमीं), ग्रो-आउट, अंकुरण आदि भी लगाये जाते है। इतना ही नहीं बल्कि पौधे के विकास के प्रारम्भ में सहारा देने के लिए सीड एनहांसमेंट टेक्नोलॉजी (SET) का भी प्रयोग किया जाता है।

शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीड्स प्राईवेट लिमिटेड गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन एवं प्रमाणिकता प्रदान करने के लिए सभी बीज कानूनों का पालन करते है जैसे :

  1. बीज अधिनियम 1966
  2. बीज नियम 1968
  3. बीज नियंत्रण आदेश 1983
  4. भारतीय न्यूनतम बीज प्रमाणन मानक 2013
  5. पौध किस्म संरक्षण एवं कृषक अधिकार अधिनियम 2001
  6. पौध किस्म संरक्षण एवं कृषक नियम अधिनियम 2003
  7. जैव विविधता अधिनियम 2004
  8. विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009
  9. विधिक माप विज्ञान (पैक वस्तु) नियम 2011