शक्ति वर्धक – कृषि की कहानी

शक्ति वर्धक - कृषि की कहानी

हमारा गौरवपूर्ण इतिहास

शक्ति वर्धक हाईब्रिड सीडस् प्राईवेट लिमिटेड एवं ऐसी प्रतिष्ठित कम्पनी है जो अपने गहन अनुसंधान एवं विकास से गुणधारक हाइब्रिड एवं संशोधित किस्म विकास में कार्यरत है।

शक्ति वर्धक हाईब्रिड सीडस् प्राईवेट लिमिटेड का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता के बीज आपूर्तिकर एवं रिश्तों के बंधन से कृषक की आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखती है।

इसी का प्रमाण है कि “हमारा लक्ष्य किसान के साथ सच्ची भागीदारी" कम्पनी का प्रतीक चिन्ह है।

हमारे संस्थापक

श्री राम कुमार आर्य ने वर्ष 1991 में शक्ति वर्धक हाईब्रिड सीडस प्राईवेट लिमिटेड की आधारशिला इस अनिवार्यता के साथ रखी कि कृषक वर्ग को प्रमुख आदान, बीज गुणवत्तायुक्त मिले।

कम्पनी की इस शानदार सफलता एवं उत्थान श्री रामकुमार आर्य एवं श्री वेदप्रकाश आर्य की पिछले 30 वर्षों की दृष्टिकोण, गतिशीलता, आदर्शवाद की कहानी कहती है। उनका कृषि के प्रति गहन ज्ञान एवं अनुभव ने उन्हें कृषक समाज की आवश्यकता को समझने का अहसास कराया और वे उसी अनुसार अनुसंधान एवं उत्पादन को चला सके।

शक्ति वर्धक हाईब्रिड सीडस् प्राईवेट लिमिटेड ने बहुत सारी ऐसी किस्में एवं हाइब्रिड दिये जिन्होंने न केवल कृषकों के हृदय पटल पर स्थान बनाया बल्कि भारत सरकार ने उन्हें अधिसूचित किया और अपनी क्षमताओं के कारण ये किस्में बीज उद्योग में मानक बनी।